जाट आंदोलन भाजपा की देन, प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट उजागर करें: बत्रा
कहा-जाट आंदोलन की हिंसा में पंजाबी समुदाय को हुआ बड़ा नुकसान, भाईचारे की मिसाल है पंज
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 07:57 PM (IST)
कहा-जाट आंदोलन की हिंसा में पंजाबी समुदाय को हुआ बड़ा नुकसान, भाईचारे की मिसाल है पंजाबी समुदाय जागरण संवाददाता, पंचकूला : जाट आंदोलन के दौरान पंजाबी समुदाय का बहुत नुकसान हुआ, जिसके लिए पूरी तरह मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। सरकार द्वारा बनाई गई प्रकाश कमेटी को आज तक इसीलिए उजागर नहीं किया गया, क्योंकि इसमें स्पष्ट तौर पर खामियों को उजागर किया गया था। यह बात पूर्व राज्यसभा मेंबर शादी लाल बत्रा ने पंजाबी एकता मंच पंचकूला के चौथे वार्षिक मिलन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि ऐसे मिलन समारोह से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। समुदाय में एकजुटता आती है। उन्होंने कहा कि मंच सेक्टर-15 में जो पंजाबी भवन बन रहा है, इस समारोह में उपस्थित भाईचारे को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि यह भव्य भवन जल्द पूरा होगा। बोले, जब देश का बंटवारा हुआ था तब भी पंजाबी समुदाय ने भाईचारा नहीं टूटने दिया और जब जाट आरक्षण आदोलन के दौरान रोहतक समेत कई अन्य शहरों में हिंसा हुई, तब भी पंजाबी समुदाय ने अपना नुकसान होने के बावजूद भाईचारा नहीं टूटने दिया। इससे पहले शादीलाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यवाहक अध्यक्ष और नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविंद्र रावल, प्रधान सुभाष सचदेवा, सलाहकार ओपी तनेजा और कैलाश सरदाना, वरिष्ठ उपप्रधान योगराज मुंजाल ने शाल ओढ़ाकर ने उनको सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित ट्रासपोर्टर सुनील कुमार, रविंद्र सागवान, प्रेम आहूजा और अन्य ने पाच लाख रुपये, पंजाबी समुदाय के लोगों ने 15 लाख रुपये भवन के लिए देने की घोषणा की। समारोह में पंजाबी एकता मंच के अध्यक्ष रहे वीके कपूर के निधन पर श्रद्धाजलि दी।
अपने सुझाव साझा करें
सभी कमेंट्स (0)
कृपया धैर्य रखें।